धनबाद: सोमवार को आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के जन्मोत्सव की सेवा के अंतिम चरण में दी आर्ट ऑफ लिविंग धनबाद चैप्टर ने कोरोना फ्रंटलाइन वॉरियर्स को इम्यूनिटी बूस्टर प्रदान किया। दी आर्ट आफ लिविंग डिस्ट्रिक्ट मीडिया कॉर्डिनेटर व प्रशिक्षक मयंक सिंह के नेतृत्व में आज धनबाद महिला थाना परिसर में 72 ट्रैफिक पुलिस कर्मीयो (फ्रंट लाइन कोरॉना वॉरियर्स) के लिए दी आर्ट ऑफ लिविंग की श्री श्री तत्त्वा की आयुर्वेदिक इम्यूनिटी बूस्टर कीट दिया गया। कीट में चार प्रकार की औषधि है जिससे इनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता, शारीरिक ऊर्जा में वृद्धि में सहायक होगी।
आज के कार्यक्रम में दी आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक मयंक सिंह के साथ स्वयंसेवक पिंटू सिंह, शंकर कुमार और राकेश कुमार पांडे शामिल थे वही ट्रैफिक डी एस पी राजेश कुमार, ट्रैफिक इंस्पिपेक्टर प्रभारी अजय मिंज, महिला थाना प्रभारी कुमारी विशाखा और ए. एस. आई. अशोक यादव के सहयोग से ये वितरण कार्य सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस पूरे कार्यक्रम को दी आर्ट ऑफ लिविंग की इंटरेंशनल एसोसिएशन ऑफ ह्यूमन वैल्यूज (आई ए एच वी) व एपेक्स रांची का योगदान रहा।

