झरीया सिन्दरी मुख्य मार्ग पर अज्ञात हाइवा ने अज्ञात बाईक सवार एक व्यक्ति को,कुचला।मौके से हाइवा चालक हाइवा सहित हुआ फरार,लोगो ने शव को सड़क पर रख मुआवजा की मांग,सड़क किनारे जेएमसी कम्पनी द्वारा पानी के लिए खोदे गए खड्डे को बताया जिम्मेदार,मृतक शालीमार मुंडा पट्टी का निवासी,मौके पर पहुँची जोड़ापोखर थाना की पुलिस आक्रोशित लोगों ने झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग को किया जाम

