झरिया के बस्ताकोला के पास एक युवक ने टेंपो में बैठे एक महिला के साथ की छेड़खानी महिला ने चप्पल जूते से की पिटाई झरिया थाना क्षेत्र के बस्ताकोला में सोमवार की देर शाम टैंपू में बैठकर आ रही एक महिला ने टैंपू में ही बैठे एक युवक पर लगाई छेड़खानी का आरोप चप्पल जूते से की पिटाई वहीं इस घटना को देख स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई जिसके बाद झरिया थाना के पेट्रोलिंग गस्ती की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और आरोपी युवक को झरिया पुलिस ने पकड़ कर थाने ले आया वहीं स्थानीय लोगों की माने तो धनबाद से आ रहे झरिया की और जा रहे हैं टेंपो में बैठी एक महिला जो टैंपू के बीच सीट पर बैठी हुई थी तभी पीछे बैठे एक युवक ने उस महिला के साथ छेड़खानी कर दिया

