बलियापुर मे बज्रपात ने ले ली निमाई कुंभकार की जान ड्रॉक्टर ने किया मृत घोषित. तीन का इलाज जारी है.

बलियापुर टोला में मंगलवार, 7 जून को तेज आंधी और बारिश के दौरान वज्रपात से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक की मौत हो गई. चार बजे शाम दुर्योधन रमन, निमाई कुंभकार, जोशना देवी और मंसाराम कुंभकार घर निर्माण कार्य कर रहे थे, तभी तेज आंधी और बारिश आ गई. इसी दौरान वज्रपात से चारों गंभीर रूप से घायल हो गए. चारों को बलियापुर सीएचसी ले जाया गया. वहां से चारों को SNMMCH, धनबाद रेफर कर दिया गया, जहां पर निमाई कुंभकार को मृत घोषित कर दिया गया. तीन का इलाज जारी है.

Related posts