धनबाद के बैंक मोड़ मे हुआ एक दुकान का उद्घाटन जिस के मुख्य अतिथि रहे पिंटू मोदी उन्होंने दिवाकर इलेक्ट्रॉनिक्स का उद्घाटन कर एक लोगों को संदेश दिया की आप इस दिवाकर इलेक्ट्रॉनिक्स में आए और कम से कम लागत में किसी भी तरह के समान मोबाइल एसेसरीज एवं मोबाइल रिपेयरिंग कराएं आपको किसी तरह का कोई परेशानी नहीं होगी हमारे खास बातचीत में या उन्होंने बताया कि दिवाकर इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक अनुरोध कुमार ने पिछले 30 वर्षों से एक दुकान में मिस्त्री के तौर पर काम किया और अपने लगन और मेहनत के बल पर आज इस मुकाम पर पहुंचा है जनता कार्य सहयोग है और यह पूर्ण विश्वास के साथ या दुकान का आज उद्घाटन किया गया और इन्होंने इस दुकान के उद्घाटन करने में काफी मेहनत किया आज इस मेहनत का परिणाम इन्हें मिला की दिवाकर इलेक्ट्रॉनिक का दुकान इन्होंने उद्घाटन किया पिंटू मोदी ने बताया कि जब इन्होंने पहली बार इस करबला रोड में अपना पांव रखा था तो रिपेयरिंग के साथ यह शुरुआत किया और आज यह मेहनत रंग लाया है या जिन्होंने अपना दुकान खोला है मुझे काफी खुशी हो रही है कि मैं आज इस दुकान का उद्घाटन किया और मैं भगवान से यही प्रार्थना करता हूं कि यह दुकान और दुकान का मालिक हंसी खुशी से अपना दुकान चलाएं इसी में हमारी खुशी है दुकान मालिक अनुरोध कुमार ने बताया कि आज दुकान का उद्घाटन हुआ है और मेरा यह विश्वास है और मेरा यह लगन के साथ यह दुकान को करूंगा और जनता का पूरा सहयोग मिलेगा मेरी दुकान में मोबाइल एसेसरी खेसारी समान अवेलेबल है मेरी दुकान में हर तरह के मोबाइल की रिपेयरिंग होती है आप एक बार मेरी दुकान जरूर पधारें और सेवा करने का मौका दें
Related posts
Dhanbad:उपायुक्त ने किया नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन का निरीक्षण
Dhanbad:उपायुक्त ने किया नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन का निरीक्षणधनबाद:उपायुक्त ने लिया माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा
उपायुक्त ने लिया माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजाधनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी गेट पर अवैध गतिविधियाँ और प्रशासन की निष्क्रियता
धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी गेट पर अवैध गतिविधियाँ और प्रशासन की निष्क्रियता