रांची: झारखंड राज्य में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ दिखता है. आए दिन राज्य के अलग अलग जिलों से बड़ी घटना सामने आ रही है. बीते कल मंगलवार को राजधानी रांची में ज्वेलरी दुकान में लूट का प्रयास किया गया जिसमें अपराधियों द्वारा हुई गोलीबारी में एक व्यवसायी की मौत हो गयी और एक घायल हो गया था. और आज घाटशिला अनुमंडल स्थित बहरागोड़ा के मुख्य बाज़ार स्थित बहरागोड़ा थाना के 200 मीटर दूरी से बैंक आफ इंडिया की एटीएम से चोरों द्वारा शटर मशीन से काट कर 12 लाख 86 हजार रूपए उड़ा ले गए.
जानकारी के मुताबिक ओड़िशा के झारपखरिया थाना क्षेत्र केनरा बैंक के एटीएम से 2.40 बजे शटर मशीन से काट कर करीब ढाई लाख रुपया उड़ाए उसके बाद बहरागोड़ा मुख्य बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से 3.06 बजे शटर काट कर घटना की अंजाम दी. सूचना मिलते ही एटीएम के चैनल मैनेजर राजेश मिश्रा एटीएम की जांच की. इधर घाटशिला डीएसपी कुलदीप टप्प, ओडिशा के उदला सब डिविजन के डीएसपी सार्थक राय पहुंचकर घटना की जानकारी ली और चोर पड़कने के सीसीटीवी फुटेज निकालकर चोर को पकड़ने के लिए कोई बिंदुओं पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.