धनबाद:भागा रेलवे फाटक पर न ब्रिज बना और न फाटक खुला,ठगी गई जनता : कार्तिक हाड़ी

झरिया। हाड़ी जाति समाज सुधार समिति सामाजिक संस्था के जिला प्रवक्ता कार्तिक हाड़ी ने डीआरएम आद्रा डिवीजन से
बंद भागा रेलवे फाटक पर बन रहे ओवरब्रिज निर्माण कार्य के दौरान किए गए गड्ढे की तत्काल भराई करने की मांग की है। शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कार्तिक हाड़ी ने बताया कि गड्ढे की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं घट रही हैं। ताजा मामला शुक्रवार की देर रात की है। बोकारो से भागा की ओर आ रही एक मारुति कार अनियन्त्रित होकर भागा बंद फाटक में बने विशाल गड्ढे में जा गिरी। संयोगवश कार में सवार लोग बाल – बाल बचे। इस दुर्घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। हाल ही में शालीमार के समीप पाइप बिछाने के लिए किए गए गड्ढे के कारण मंटू साव नामक व्यक्ति की जान गई। जेएमसी झमाडा टीएम सह सचिव इंद्रदेव शुक्ला सहित अन्य पर मामला भी दर्ज किया गया। विगत डेढ़ साल पूर्व से ओवरब्रिज निर्माण की बात चल रही है। आलम यह है कि ओवरब्रिज तो नही बना परन्तु स्थानीय लोगों की परेशानी जरूर बढ़ी। कई राजनीतिक दलों के नेता व कई संगठन भी फाटक खोलवाने का प्रयास किये। हाल ही में पूर्व पार्षद मनोज साव भूख हड़ताल पर भी बैठे भूख हड़ताल के छठे दिन डीआरएम आद्रा डिवीजन के आश्वासन पर मनोज साव ने अनशन तोड़ा। आद्रा डिवीजन के डीआरएम ने आश्वस्त किया कि एक माह के भीतर बंद फाटक को खोल दिया जाएगा। डीआरएम के 1 माह के समय के बीच 20 दिन बीत चुके है और अभीतक आवागमन सुचारू करने योग्य कोई भी कार्य धरातल पर नही उतर पाया है। गड्ढे की भराई अभी तक नही हुई।ओवरब्रिज निर्माण के मामले में जनता अपने को ठगा सा महसूस कर रही है। मांग है कि रेलवे प्रबंधन ओवरब्रिज का निर्माण करे या फिर तत्काल बंद फाटक को खोले। इस दिशा में अविलंब ठोस पहल हो,जिससे कि आवागमन सुचारू हो सके।

Related posts