धनबाद: मंगलवार को धैया, प्रभातम मॉल के सामने आकाश इमेज,लोवर ग्राउंड फ्लोर, धनबाद में नेचर एक्वेरियम फिश मॉल प्रबंधन ने प्रेस वार्ता आयोजित किया.प्रेस वार्ता में मॉल की ऑनर प्रतीक्षा वर्मा ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि झारखंड का पहला और सबसे बड़ा फिश एक्वेरियम मॉल का उद्घाटन बुधवार 15 जून को किया जाएगा। प्रतीक्षा वर्मा में बताया कि मछली एक्वेरियम सिर्फ सुंदर लगनी की वस्तु या समान नहीं रह गई है, जानकारों के अनुसार एक्वेरियम को घर ,दूकान,ऑफिस फैक्ट्री या अपने कार्यस्थल के कार्यालय में रखने से लोगों को धन धान्य की पूर्ति होती है। जीवन में खुशहाली की कमी नहीं होती है। आपके घर या ऑफिस में मछली का एक्वेरियम है तो आपके घर और ऑफिस में नकारात्मक ऊर्जा का संचार नहीं होता है। मछलियां ऐसी ऊर्जा को आने से रोकती है और मछलियां अच्छे शगुन का प्रतीक होती है। प्रेस वार्ता में उपस्थित स्नेह प्रभा पांडे ने बताया भारत से विभिन्न प्रजाति ,नस्ल की तथा विदेशों की भी कई प्रजातियों की छोटी – बड़ी मछलियों जैसे डिस्कस फिश, फ्लावर हाऊंट, सुपर रेडऑस्कर ,रम्मीहॉस टेट्रा, अरवाना एवं अन्य नस्ल की मछलियां इस एक्वेरियम मॉल में मिलेगी. जो लोग पहले दूसरे शहरों से मंगवाते थे साथ ही मॉल में फिश फूड और उनके सारे एसेसरीज,डॉग और डॉग फूड और एसेसरीज एवं विभिन्न मौकों के लिए खूबसूरत गिफ्ट साथ ही वास्तु शास्त्र से जुड़े सभी गिफ़्ट आइटम मॉल में उपलब्ध रहेगी,जो अनूठा,सस्ता क्वालिटी युक्त एवं दर्शनीय होगा जो आपकी घर की ड्राइंग रूम एवं कमरों की खूबसूरती को चार चांद लगाएंगे.प्रेस वार्ता में प्रतीक्षा वर्मा आकाश सिंह स्नेह प्रभा पांडे काजल झा सुमित मॉल के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी