धनबाद।युवा संघर्ष मोर्चा जनवादी के संयोजक दिलीप सिंह ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि धनबाद शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोग बदहाल और चौपट बिजली व्यवस्था से परेशान हो गए हैं।बिजली की आंख मिचौली ने लोगों का जनजीवन तहस-नहश कर रख दिया है।श्री सिंह ने कहा कि पुराना बाजार जोड़ाफाटक,गांधीरोड,मनइटांड़ आदि बाजारों में व्यापारियों की हालत दिन प्रतिदिन बदहाल होते जा रही है।व्यापारी वर्ग बिजली की इस आंखमिचौली से सबसे ज्यादा त्रस्त है। इस भीषण गर्मी में बिजली नहीं होने के कारण व्यापारियों को अपने व्यापार के लिए दूसरे संसाधन जैसे जरनैटर आदि का उपयोग करना पड़ रहा है, जिसका सीधा-सीधा असर व्यापारियों के जेब पर पड़ रहा है। श्री सिंह ने विद्युत विभाग के वरीय अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही जिले में बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं हुई तो युवा संघर्ष मोर्चा जनवादी सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होगा।साथ ही श्री सिंह ने कहा कि बिजली व्यवस्था के सुधार को लेकर जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल विद्युत विभाग के जीएम एवं धनबाद उपायुक्त से मिल इस जटिल समस्या के समाधान को लेकर ज्ञापन सौंपने का काम करेगा।
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव