जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने बुधवार की सुबह समाहरणालय के सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 में जिला परिषद के लिए निर्वाचित सभी 29 सदस्यों को शपथ दिलाई।
_जिला परिषद के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने विधि द्वारा संस्थापित भारतीय संविधान के प्रति सच्चा विश्वास एवं निष्ठा रखने, अधिनियम की व्यवस्थाओं के अनुसार सभी व्यक्तियों के लिए जो न्यायसंगत होगा वही करने, अपने कर्तव्य के पालन में अपेक्षा अनुसार, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से, किसी व्यक्ति या व्यक्तियों को ऐसी कोई बात जो उनके विचाराधीन होगी या मालूम होगी, प्रगट नहीं करने की निष्ठा पूर्वक ईश्वर की शपथ ली।_
शपथ ग्रहण के बाद उपायुक्त ने सभी सदस्यों को जिला परिषद के अध्यक्ष के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया से अवगत कराया। इसके बाद सभी सदस्यों ने प्रपत्र 25 में अध्यक्ष के नाम का निर्देशन किया।
इसके बाद सभी सदस्यों ने अध्यक्ष के लिए नामांकन किया। नामांकन के बाद पत्रों की जांच की गई और बैलट पेपर की तैयारी की गई। इसके बाद सभी ने वोटिंग की और वोटिंग के बाद काउंटिंग की गई। काउंटिंग के पश्चात क्षेत्र संख्या 21 की श्रीमती शारदा सिंह को सर्वाधिक मत प्राप्त होने के कारण जिला परिषद अध्यक्ष के लिए नाम घोषित किया गया। इसके बाद उपायुक्त ने जिला परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष को प्रमाण पत्र दिया।
*जिला परिषद के उपाध्यक्ष के लिए दोपहर 2:15 बजे से निर्वाचन की प्रक्रिया समाहरणालय के सभागार में शुरू की जाएगी।*
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री अजीत सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार पांडे, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री सुशांत मुखर्जी, जिला परिषद सदस्य बिजली देवी, विकास कुमार महतो, सरिता देवी, मीना हेम्ब्रम, दिव्या बास्की, जेबा मेनीसेंट मरांडी, पिंकी मरांडी, दीपाली रूहिदास, संजय सिंह, लक्ष्मी मुर्मू, हसीना खातून, मोहम्मद सोहराब अंसारी, नाजिश रहमानी, स्वाति कुमारी, बणी देवी, मोहम्मद इसरफील, ललिता देवी, सुबोध कुमार भारती, आरती देवी, आशा देवी, शारदा सिंह, कुमारी रूपा, संजय कुमार महतो, शवेता कुमारी, उषा देवी, बसुंधरा पाल, रेखा महतो, बादल चंद्र बाउरी, मोहम्मद गुलाब उपस्थित थे।
निर्वाचित घोषित किए जाने के बाद शारदा सिंह ने कहा कि वे ग्रामीण इलाकों के विकास को नई दिशा देने की कोशिश करेंगी। विशेषकर महिला उत्थान की सभी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लागू करना उनकी प्राथमिकता होगी।
उल्लेखनीय है कि प्रमुख एवं उप प्रमुख का निर्वाचन संबंधित प्रखंड के प्रखंड सभाकक्ष में होगा। 15 जून को तोपचांची, 16 जून टुंडी, 17 जून पूर्वी टुंडी, 18 जून निरसा, 20 जून गोविंदपुर, 21 जून बाघमारा, 22 जून धनबाद, 23 जून बलियापुर, 24 जून कलियासोल एवं 25 जून को एगारकुंड में निर्वाचन होगा।
वहीं उप मुखिया का निर्वाचन संबंधित पंचायत के पंचायत सचिवालय में विभिन्न पंचायतों के लिए आज, 15 जून से, शुरू हो गया।
उप मुखिया के निर्वाचन की प्रक्रिया धनबाद व पूर्वी टुंडी में 17 जून तक, कलियासोल, एगारकुंड व टुंडी में 20 जून तक, बलियापुर में 21 जून तक, तोपचांची व निरसा में 22 जून तक तथा गोविंदपुर व बाघमारा में 25 जून तक चलना निर्धारित है।