मुख्य अतिथि शालिनी खन्ना ने फीता काटकर किया फिश एक्वेरियम मॉल का शुभारंभ
धनबाद: बुधवार को धैया, प्रभातम मॉल के सामने आकाश इमेज,लोवर ग्राउंड फ्लोर, धनबाद में नेचर एक्वेरियम फिश मॉल का उद्घाटन मुख्य अतिथि संस्था हौसला उड़ान की अध्यक्षा शालिनी खन्ना ने फीता काटकर किया इस मौके पर शालिनी खन्ना ने बताया इस एक्वेरियम मॉल के खुलने से गृह सज्जा के शौकीनों को पहली बार देश विदेश की विभिन्न प्रजातियों की मछलियां एवं वास्तु शास्त्र की वस्तुएं उपलब्ध है ऑनर प्रतीक्षा वर्मा ने कहा कि आज के दिन से ही काफी रिस्पांस धनबाद वासियों के द्वारा मिला है जिससे हम काफी उत्साहित हैं भविष्य में हमारी यही कोशिश रहेगी कि गृह सज्जा के लिए सजाने वाली वाली हर प्रजाति की मछलियां एवं अन्य वास्तु शास्त्र से संबंधित हर वस्तुएं उपलब्ध कराएंगे जिससे घर या ऑफिस में सुंदरता के साथ साथ नकारात्मक ऊर्जा का संचार नहीं होगा. इस एक्वेरियम मॉल में विभिन्न प्रजाति ,नस्ल की तथा विदेशों की कई प्रजातियों की छोटी – बड़ी मछलियों फिश फूड और उनके सारे एसेसरीज, डॉग फूड और एसेसरीज एवं साथ में देखते ही पसंद आ जाने वाले आकर्षक और खूबसूरत गिफ्ट के अलावा उपहार की ढेरों वस्तुएं उपलब्ध है .उद्घाटन समारोह में प्रतीक्षा वर्मा,आकाश सिंह, स्नेह प्रभा पांडे काजल झा, ,सीमा वर्मा, मनीषा सिंह ,नीतू तिवारी, समृद्धि, सोनी वर्मा मोना सिंह , कृति किरण मंजू शरण समेत अन्य अतिथि उपस्थित थे ।