Dhanbad:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे धनबाद शारदा सिंह के जिप अध्यक्ष बनने पर दी बधाई



धनबाद अपने पार्टी के नेता शेखर सिंह की पत्नी शारदा सिंह के जिप अध्यक्ष बनने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश बधाई देने पहुंचे. और कहा कि आज अपनी बहन को आशीर्वाद देने धनबाद आया हूं. उन्होंने बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की भी जमकर तारीफ़ की. उन्होंने कहा कि सियासी रणनीति में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो का कोई जवाब नहीं. मैनेजिंग में सबसे आगे.वहीं मौके पर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि आज पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सभी जगह बेहतर काम कर रहीं है. आगे आगे देखते जाइए जिला परिषद अध्यक्ष के बाद तोपचांची 03 नंबर क्षेत्र से चुनाव जीती सरिता देवी उपाध्यक्ष बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि नगर निगम में भी सरकार हमारा ही होगा.

Related posts