धनबाद निरसा के उतरी क्षेत्र में दर्जनों गांव काशीटांड, बरबिंदिया, मदन दीह, रतनपुर, विशाल पहाड़ी, लाघाटा, मागुडीह, पलारपुर, दुर्गापुर, बेल डांगा, पिछले 4 दिनों से बिजली आपूर्ति बहाल ना होने के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार की दोपहर बिजली विभाग के जे ई और कर्मियों के साथ धका-मुक्की की , घटना एम पी एल ओपी क्षेत्र के 20 नबर रेलवे ब्रिज के पास आकाशीय बिजली गिरने एव पानी भर जाने के कारण दो सर्विस केवल तार शॉर्ट सर्किट से खराब हो गए l विलंब से मरम्मत के कारण लोग काफी आकोशित दिखे,खबर आग तरह पूरे इलाके में फैल गई, इसी दौरान विधायक अपर्णा सेनगुप्ता पूर्व विधायक अरूप चटर्जी , जिला परिषद सदस्य संजय सिंह उर्फ पिंटू सिंह, उपचूरिया पंचायत के मुखिया कन्हाई दास और पालारपुर के मुखिया अपर्णा देवी के पति तपन तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे और विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश जताया, एम पी एल ओपी प्रभारी गेलान रजवार घटनास्थल पर पहुंचकर मामला को शांत करवाया,मुखिया कन्हाई दास एवं जिला परिषद सदस्य पिंटू सिंह के कारण आधी रात को बिजली आपूर्ति लोगों को बहाल हुई l उपस्थित मौके पर जिला परिषद सदस्य विश्वनाथ रोहिदास, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष श्यामल भंडारी, मुखिया पति सन्नी कुमार, साधु बाउरी और भी लोग उपस्थित थे l
ब्यूरो चीफ विजय शर्मा
झारखंड
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी