धनबाद के 4 महिला फुटबॉल खिलाड़ी की अंडर 17 झारखंड टीम में हुआ चयन।।



धनबाद:गुवाहाटी आसाम में आयोजित अंडर-17 ओमेंस नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने जा रही झारखंड टीम में धनबाद की 4 महिला खिलाड़ी पायल बाउड़ी, अंजू शर्मा, सीमा कुमारी तुड़ी, प्रियंका रवानी को जगह मिली। धनबाद के नाम रोशन करने वाली 4 महिला फुटबॉल खिलाड़ियों को झारखंड फुटबॉल संघ के महासचिव गुलाम रब्बानी धनबाद जिला संघ के श्याम पांडे, रवि आनंद, मृदुल बोस, शुभंकर सरकार, मोहम्मद सलाउद्दीन, वैभव सिन्हा ,कुबेर सिंह, संजय एंथोनी, वीरेंद्र रवानी, उदय मिश्रा ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।

Related posts