धनबाद: शनिवार को पहला कदम स्कूल ने दिव्यांगों के हित मे एक और कदम बढ़ाते हुए 18 साल से अधिक उम्र के बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु दिव्यज्योति जनरल ट्रेनिग स्टोर का शुभारंभ किया जिसके मुख्य अतिथि टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, समाज कल्याण अधिकारी स्नेहा कश्यप, पहला कदम की प्रेसिडेंट रेनू दुदानी , सचिव अनिता अग्रवाल समाज सेवी दक्षा राठोर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर रिबन काट कर उद्धाटन किया। सभी अतिथियों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए समाज के सभी वर्ग के लोगो से सहयोग एवम प्रयास की अपील की।यह हमारी तीसरी जनरल ट्रेंनिग स्टोर की ओपनिंग थी।आज कमल गोयनका और आशुतोष चतुर्वेदी का आगमन हुआ। उनके द्वारा स्कूल के सेंटर हेतु ट्रेडमिल का उद्घाटन किया गया। श्री गोयनका ने दिव्यांग जनों के हित के लिए पहला कदम के प्रयासों को देखते हुए कहा कि ये स्कुल पूरे झारखंड के लिए बेमिसाल सौगात है। आज के ही दिन एकल फाउंडेशन द्वारा सिद्धि विनायक होटल में 2 दिवसीय आयोजित एक्जीबिशन में पहला कदम के दिव्यांग बच्चों द्वारा निर्मित हस्तकला सामग्रियों का स्टॉल लगाया गया। एकल फाउंडेशन द्वारा मुहैया कराए गए प्लेटफॉर्म के लिए पहला कदम परिवार उनका आभार प्रकट करता है ।
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव