धनबाद रविवार को झारखंड प्रदेश मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रांची से बसंत मित्तल उपस्थित हुए। उन्होंने अपनी बात सदस्यों के बीच रखी। उन्होंने कहा की उनका मुख्य उद्देश्य पूरे समाज को एक सूत्र में पिरोने का है पूरे झारखंड में 200 शाखाओं के साथ 10,000 सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य लेकर प्रत्येक समाज के व्यक्तियों को सम्मेलन से जोड़कर उन्हें राजनीति के क्षेत्र में भी आगे लाना है साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मैं इस बार चुनाव जीतकर अध्यक्ष बनता हूं तो अगला अध्यक्ष कोयलांचल की धरती से होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेंद्र तुलसियान संचालन जितेंद्र अग्रवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन आरबी गोयल ने किया आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से किशन वीरू शंघाई सज्जन खरकिया सुरेश खेतान शंकरलाल बुधिया पुरुषोत्तम अग्रवाल प्रदीप अग्रवाल रमेश रिटोलिया सुभाष पटवारी रवि शंकर जी शर्मा भगवती मोदी लोधा जी के साथ अन्य सदस्य उपस्थित थे.
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव