धनबाद। पत्रकारों के ग्रुप इंश्योरेंस के लिए जाने-माने उद्योगपति अरोमा ब्लिस के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव तुलस्यान ने 50 हज़ार का चेक धनबाद प्रेस क्लब को प्रदान किया। इस सरहानीय कार्य में पत्रकार अजय प्रसाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सोमवार को धनबाद क्लब में प्रेस क्लब की बैठक में उपस्थित हुए उद्योगपति राजीव तुलसियान ने पत्रकारों को बताया की जिस तरह से पत्रकार समाज का दर्पण है,हर दिन हर पल की खबरें बहुत मेहनत के साथ किसी भी परिस्थिति में, यहां तक की जान भी जोखिम में डालकर लोगों तक पहुंचाते है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा अरोमा ब्लिस की ओर से धनबाद प्रेस क्लब को मात्र उपहार स्वरूप योगदान है जिससे की पत्रकारों का ग्रुप इंश्योरेंस हो सके। उन्होंने कहा जिले के समस्त उद्यमियों ,व्यापारियों एवं आम लोगों से भी अपील है कि वे भी आगे आकर प्रेस क्लब को योगदान करें। अरोमा ब्लिस आगे भी यथासंभव धनबाद प्रेस क्लब वेलफेयर वेलफेयर की स्कीम में सहयोग करेगी।
इस अवसर पर धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया कि अरोमा ब्लिस की ओर से ग्रुप इंश्योरेंस के लिए क्लब को 50 हजार का चेक प्राप्त हुआ हैं.प्रेस क्लब के लिए यह सहायता राशि पत्रकारों के भविष्य के हित में अत्यंत उपयोगी साबित होगी तथा भविष्य में पत्रकारों की हित के लिए जो भी फंड की जरूरत होगी इसके लिए अरोमा ब्लिस के एमडी राजेश तुलस्यान यथासंभव सहयोग करने की बात कही हैं। इस कार्यक्रम में धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष अशोक शर्मा, वरीय उपाध्यक्ष सुधीर सिन्हा ,महासचिव गंगेश गुंजन ,कोषाध्यक्ष मनोहर ,रवि कांत झा, चंदन पाल, विद्युत वर्मा, अमरजीत कुमार, उपाध्यक्ष नितीश चौरसिया, नवीन राय, शरद पांडे, अजीत सिंह कार्यकारिणी सदस्य महफूज आलम, सुरेंद्र यादव, मिथुन मोदक, अशोक प्रमाणिक अजय प्रसाद, दिलीप तांती, कुंदन सिंह, अशोक झा, विजय सिन्हा, ज्योति राय, नीरज अम्बष्ट, नीरज सिन्हा, संतोष कुमार, विजय रजक, राजाराम पांडे, संजय चौरसिया, अमित विश्वकर्मा, समेत दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।