धनबाद:नासिर दाद खान सुपर डिवीजन फुटबाल लीग।।



धनबाद:भीतिया स्टेडियम गोविंदपुर मैं सुपर डिवीजन लीग की खेले गए मैच में धनबाद फुटबॉल अकैडमी 3–0 से जूनियर रेलवे को पराजित किया। मध्यांतर तक मैच गोल रहित बराबरी पर समाप्त हुआ। दोनों टीमों ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किए। मध्यांतर के बाद धनबाद फुटबॉल अकैडमी के एस के अपसेर 56 मिनट में पहला गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। 70 मिनट में विजय हांसदा ने दूसरा गोल, 74 मिनट में आर्यन कुमार ने तीसरे गोल कर टीम को जीत दिलाई। मैच में भायोंलैटं कांटेक्ट खेल के कारण धनबाद फुटबॉल एकेडमी के धर्मेंद्र महतो एवं जूनियर रेलवे के अरुण टूडू को रेफरी ने लाल कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर किया। मैच में निर्णायक की भूमिका जसविंदर सिंह, वीरेंद्र यादव, प्रकाश महतो, उदय मिश्रा ने निभाया।

Related posts