धनबाद: मंगलवार को पी.के.रॉय कॉलेज अध्यक्ष राज रंजन सिंह के नेतृत्व में एनएसयूआई की प्रतिनिधिमंडल बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय की परीक्षा नियंत्रक सुमन बरनवाल से मिलकर छात्रों के ईयर बैक से बचाने की मांग की, वैसे छात्र जो सेमेस्टर वन में किसी कारण से अब्सेंट या फेल थे तथा जिसके कारण वह सेमेस्टर टू में फेल हो रहे थे तथा सेमेस्टर 3 का फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं लेकिन सेमेस्टर वन का परीक्षा दुबारा दे चुके हैं, उन छात्रों के एक वर्ष बचाने के लिए एनएसयूआई ने परीक्षा नियंत्रक से बात किया
ज्ञात हो की यू.जी. के नए सर्कुलर के अनुसार जो मूल्यांकन पद्धति बनाई गई है उसके कारण बहुत अधिक संख्या में छात्र फेल या प्रमोट हुए हैं, अधिकतर छात्रों को नए नियम की जानकारी नहीं थी और बहुत से छात्रों का फॉर्म कोरोना काल में छूट गया था।
जिसपर एनएसयूआई ने मांग की सेमेस्टर वन के छात्रों को ध्यान में रखते हुए तथा उनके 1 साल को बचाने के लिए सेमेस्टर वन का रिजल्ट जल्दी प्रकाशित की जाए तथा सेमेस्टर 3 का परीक्षा फॉर्म आगे बढ़ाया जाए जिससे जो बच्चे सेमेस्टर 1 के कारण फेल हो रहे थे तथा उन्होंने अपना सेमेस्टर वन क्लियर कर लिया है वो सेमेस्टर थ्री में जा सके ।
सभी मांगों को सुनते हुए परीक्षा नियंत्रक सुमन बरनवाल ने कहा कि वह इस मामले को लेकर गंभीर हैं तथा जो छात्र सेमेस्टर वन में पास कर जाएंगे उन्हें सेमेस्टर थ्री का फॉर्म भरने के लिए 3 दिनों का मौका निश्चित तौर पर दिया जाएगा।
एनएसयूआई के प्रतिनिधि मंडल में पीके रॉय कॉलेज अध्यक्ष राज रंजन सिंह कॉलेज उपाध्यक्ष रोशन कुमार, आर्यन पंडित, गौरब कुमार, कुणाल शव, प्रियांशु राज, विवेक, अंकित समेत अन्य एनएसयूआई के सदस्य मौजूद थे।
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव