एशियन हॉस्पिटल में डॉ. कुणाल किशोर ने आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दिया महत्वपूर्ण टिप्स



धनबाद :8 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बरटांड़ पेट्रोल पंप स्थित स्टैंड स्थित एशियन हॉस्पिटल ने योग के प्रति जागरूकता फैलाने के मकसद से हॉस्पिटल परिसर में योगा का कार्यक्रम आयोजित किया. इस अवसर पर डॉ.कुणाल किशोर एम.बी.बी.एस., एम.एस., ए.सी. एच., और ईशा योग केंद्र (आईवाईसी) कोयंबटूर ध्यानी के स्वयंसेवी भी हैं ने कहा योग व्यायाम का सबसे प्रभावशाली रूपों में से हैं और स्वस्थ जीवन जीने के लिए बहुत आवश्यक है साथ ही मन और मस्तिष्क में संतुलन बनाए रखने में भी योग अहम भूमिका निभाता है. योग का अभ्यास शरीर और मस्तिष्क की सेहत के लिए फायदेमंद है उन्होंने सुबह एक घंटा सूर्यनमस्कार,प्राणायाम एवं अन्य योगाभ्यास करने की सलाह दी ताकि शरीर स्वस्थ रहे उन्होंने कहा जब आप स्वस्थ रहेंगे तो तो अपने परिवार को भी खुश और स्वस्थ रख पाएंगे. योगा करने से थायराइड,नींद ना आना, मानसिक बीमारी एवं अन्य शारीरिक समस्याओं का समाधान निश्चित होता है. योगा कार्यक्रम में उपस्थित सेंटर हेड डॉक्टर डॉ. सी. राजन ने कहा योग भारत की संस्कृति से जुड़ा है हमारे ऋषि-मुनियों योग गुरुओं द्वारा अब समस्त विदेशों में फैला है. योगासन के महत्व को समझें और अपने बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन योगाभ्यास करें ताकि बीमारियों से बचा जा सके. हॉस्पिटल के अधिकारी ताजुद्दीन ने कहा योग से मनुष्य स्वस्थ रहता है साथ ही फिट रहकर लंबे जीवन को प्राप्त करता है शरीर को निरोगी रखने के लिए योग करना जरूरी है. योगा कार्यक्रम में हॉस्पिटल के सभी डॉक्टरों सभी स्वास्थ्यकर्मियों एवं मरीजों के परिजनों ने भी योगा अभ्यास किया.

Related posts