धनबाद महानगर द्वारा एकल गंगा शबरी बस्ती में सुबह 6:00 बजे से बच्चों के साथ योग-अभ्यास किया गया

धनबाद, एकल फ्यूचर – झारखंड आज योग दिवस के शुभ अवसर पर एकल अभियान की युवा इकाई एकल फ्यूचर धनबाद महानगर द्वारा एकल गंगा शबरी बस्ती में सुबह 6:00 बजे से बच्चों के साथ योग-अभ्यास किया गया ।एकल फ्यूचर की सेवा प्रभारी बहन रेनु गुप्ता ने बच्चों को बताया की योग धर्म नहीं विज्ञान है ,इसमें शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने का विधान है । एकल शबरी बस्ती में आयोजित योग दिवस का आयोजन एकल फ्यूचर धनबाद महानगर के अध्यक्ष रोहित भारती के नेतृत्व में आयोजित किया गया ।मौके पर रोहित भारती, उत्तर झारखंड संभाग के चर्चा प्रभारी तुषार कश्यप, सह-सचिव मनीष ठक्कर, सेवा प्रभारी रेनु गुप्ता उपस्थित थे । योग-अभ्यास के उपरांत बच्चों में बिस्किट और चॉकलेट वितरण का वितरण किया गया और अपने शरीर को स्वस्थ रखने हेतु प्रतिदिन योग-अभ्यास को अपने प्रतिदिन का हिस्सा बनाने का आग्रह किया गया ।

Related posts