निरसा :- सोमवार को निरसा थाना क्षेत्र अन्तर्गत हाथबाड़ी के समीप बीएसएनएल आँफिस के पास राष्टीय उच्च मार्ग – 2 पर फिल्टर पानी का गैलेेन लोड किया हुआ टाटा मैजिक ने एक पैशन प्रो संख्या जेएच 10 आर 8863 मोटरसाइकिल सवार को जोड़दार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । तभी भागाबन्ध पंचायत के मुखिया पति गुहि राम साहनी एवं प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि रंजीत पासवान उस रास्ते से गुजर रहे थे कि दुर्घटना होते देख घटना स्थल पर पहुंचकर आनन फानन मे घायल को अपनी ही गाड़ी में लोड कर धनबाद भेज दिया । घटना की सूचना पाकर निरसा पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और घायल कौन है कहां का है इसकी छानबीन में जुट गए । समाचार लिखे जाने तक घायल का कोई अता पता नहीं चला । बता दें कि आए दिन इस रास्ते में दुर्घटनाएं होती रहती है न हीं यहाँ कोई ट्रैफिक पुलिस या कोई ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था है।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।