श्री श्री राधा कृष्ण प्रेम मंदिर के तत्वाधान में आयोजित श्री सुरेन्द्र हरीदास के पावन सान्निध्य में 15-22 जून श्री श्रीमद् भागवत महापुराण का आज समापन समारोह किया गया जिसमें तकरीबन 1500-2000 भक्त श्रद्धालु आज महाप्रसाद भंडारा में शामिल हुए और भगवान के चरणों में हाजिरी लगाएं और भगवान से प्रार्थना किए हैं की धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो,विश्व का कल्याण हो, प्राणियों में सद्भाभावना राधा गोविंद भगवान की जय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ एवं वृंदावन रासलीला मैं सफल करने वाले सभी भक्त श्रद्धालुओं को विशेष धन्यवाद दिया और किसी खास प्रमुख भगवान के भक्त द्वारा इस यज्ञ को विशेष सहायता देकर सफल किया गया इस ज्ञान गंगा यज्ञ को सफल करने वालों में राधा रमण सरकार, राजेश अग्रवाल, सीता देवी , अजय गोपाल,माधव आचार्य, अनीता देवी, बबलू टाईड छोटू आदि सभी भक्तों का बिशेष सहयोग रहा
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव