टुंडी (धनबाद): टुंडी क्षेत्र में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनने वाला 8 नयी सड़क का गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी एवं टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने शिलान्यास किया। इस दौरान टुंडी विधायक श्री महतो ने बताया कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत आज शुक्रवार को दानोटांड से बोरो पहाड़ी, नवाटांड मोड से सिद्धू कान्हू चौक, नेरो से पतरोबाद, शीतलपुर से चिनापहाडी, खटजोरी मेन रोड़ से महुआडाग, भेलवई बस्ती से चतनाडीह, शीतलपुर से भलवई बस्ती, कुदाटांड से महुआबेडा सड़क मार्ग का शिलान्यास किया है। मौके राम प्रसाद महतो, संतोष महतो, प्रखंड अध्यक्ष फुलचंद किस्कू, जिप सदस्य मीना हेंब्रम, टुंडी प्रमुख मालती देवी, बसंत महतो, मनोज निषाद, रामेश्वर बास्की, राम लाल मुर्मू, साहेब राम टुडू, बबलू सिंह, सुखन महतो, बाबू जान,