झरिया (धनबाद): आमटाल पंचायत के अंतर्गत कुईयाँ सोलोआना द्वारा गांव के ग्राम देवता के पूजास्थल पर ग्रामीणों ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। प्रत्येक वर्ष आषाढ़ माह मे पूजा का आयोजन पूरे गांव के सुख, शांति के लिए मिलकर करते हैं। ग्रामीणों ने अरवा चावल, दुध,फल-फुल,धूप-दीप, अर्पित कर सुख समृद्धि की कामना करते हुए इस अवसर पर अनुष्ठान किया। मान्यता है कि ग्राम देवता के पास की गई मन्नते जरूर पूरी होती है। ग्रामीणों ने कहा कि यहां वे वर्षों से पूजा अर्चना करते आ रहे हैं और यहां उनकी आस्था है। यहां पूजारी (नाया) भोलानाथ महतो, दिलीप महतो,मानिक महतो ने पूरी विधि विधान के साथ पूजा को संपन्न किया। पुजारी ने कहा कि इस पूजा से खुशहाली आती है अच्छी वर्षा और अच्छी फसल होती है। इसी कारण पूरे विधि विधान से हम लोग इस स्थान पर प्रत्येक वर्ष यह आयोजन करते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस स्थल के विकास के लिए शासन, प्रशासन की ओर से कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है पूजास्थल पर एक छोटे चबुतरा का निर्माण किए जाने की पहल यहां के जनप्रतिनिधियो को करनी चाहिए। जिससे यहां नियमित साफ -सफाई सहित पूजास्थल को सुरक्षित रखा जा सके। मौके पर तापस पाल,मुकेश प्रमाणिक,राजू प्रमाणिक, विशाल पाल, विधान माजी, सुमन माजी, आकाश माजी, रॉकी माजी, राजेश दास, सुमित कुमार दाँ, विक्की महतो,आकाश माजी,पूर्ण चंद माजी, विक्की माजी,सचिन माजी,सोमनाथ पाल,तापस दास एवं गणमान्य ग्रामीण मौजूद थे.