धनबाद : शुक्रवार को एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष सैयद आमीर हाशमी की उपस्थिति में एनएसयूआई कोयलांचल विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष वागीश सिंह के द्वारा केंद्र सरकार की और से लाई गई अग्नीपथ योजना का विरोध कर रहे छात्रों के समर्थन में केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। एनएसयूआई ने हैंड पैमपलेट बांटकर छात्रों के बीच जागरूकता भी फैलाई उन्हें अग्निपथ योजना के दुष्परिणाम से अवगत कराया। इस योजना के विरोध में देशभर में युवा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं युवाओं का गुस्सा उग्र और आगजनी का रूप ले ले रहा है जिस पर एनएसयूआई ने छात्रों से आह्वान किया है की विरोध शांतिपूर्ण तरीके से ही होना चाहिए, उग्र विरोध से सिर्फ जनता और सरकार की संपत्ति का नुकसान हो रहा है , उग्र आंदोलन की जगह .महात्मा गांधी के रास्ते पर चलकर सत्याग्रह का सहारा लेकर विरोध करने का आह्वान किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष आमिर हाशमी ने कहा “यह महात्मा गांधी के धरती है, और मैं सभी युवा साथियों से आह्वान करता हूं कि उग्र विरोध प्रदर्शन ना करें और जनता की संपत्ति को नुकसान ना पहुंचाएं, आप शांतिपूर्ण सत्याग्रह का सहारा ले तथा इस अग्नीपथ योजना को वापस लेने तक आप शांतिपूर्ण विरोध करते रहें। आपके इस विरोध में एनएसयूआई कंधे से कंधा मिलाकर अग्नीपथ योजना वापस होने तक लड़ाई लड़ेगी”
विश्वविद्यालय अध्यक्ष वागीश सिंह ने कहा “केंद्र सरकार अब खुद को जनता का सेवक समझने की जगह खुद को तानाशाह बैठी है,छात्र इस तानाशाही रवैया के विरोध में सत्याग्रह का सहारा ले, जब किसानों ने सत्याग्रह के दम पर इस तानाशाही सरकार को झुका दिया है तो निश्चित तौर पर आप भी एकजुट होकर विरोध करें, सरकार को यह अग्निपथ वापस लेना ही होगा,और हम इस लड़ाई में आपके साथ है”
जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी ने कहा “निश्चित तौर पर यह योजना जुमलेबाज सरकार के मनमानी का नतीजा है, लेकिन अब देश का युवा जाग चुका है, यह अग्निपथ योजना बेरोजगार युवाओं की दर्द पर नमक छिड़कने जैसा है, अब जुमलेबाज सरकार को रोजगार देना ही होगा नही तो युवा तानाशाही सरकार पर लगाम लगाना बेहतर जानते हैं”
विरोध प्रदर्शन में एनएसयूआई के प्रदेश संयोजक अफजल हाशमी,जिला महासचिव रवि पासवान और सत्यम कुमार और दानिश रजा, गुरुनानक कॉलेज अध्यक्ष रोहित पाठक, पीके रॉय कॉलेज अध्यक्ष राज रंजन सिंह, उपाध्यक्ष रोहित कुमार और रोशन कुमार और आयुष कुमार, अमन, सोहेल,महासचिव पांडव रवानी,विकास कुमार,धीरज कुमार,आशीष कुमार,रंजित,रौशन,पिंटू,उत्कर्ष,सौरव,पीयूष,यश,आर्यन उपस्थित थे।
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव