ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन के जिला महासचिव रिंकू महतो के ट्वीट पर झारखंड सरकार की नींद नही खुली है उन्होंने अपना ट्वीट में प्रधानमंत्री को बताया कि विशेष वेलसॉफ्ट माइंस जो करीब 18 सालों से बंद पड़ी है और अभी तक उसमें स्टील ग्रेड टू बेस कीमती करीब 18 लाख टन से अधिक कोयला मौजूद है धनबाद में कई पदाधिकारी आते हैं निरीक्षण करते हैं और चले जाते हैं पर इस पर इसका कोई कार्यवाही नहीं हो पाता है अगर केंद्र सरकार और झारखंड सरकार इस पर ध्यान दे दो विशेष कल की और यहां के हजारों बेरोजगार साथी की रोजगार मिल सके साथ ही उन्होंने झारखंड के डीजीपी महोदय को भी ट्वीट करके बताया कि कोयला तस्करी के साथ-साथ धनबाद में बालू की तस्करी काफी हो रही है हालांकि धनबाद पुलिस तस्करी को रोकने में काफी हद तक अपना सहयोग दे रहे हैं उन्होंने धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक को भी एक्टिवेट किया और उन्होंने यह भी बताया कि इस सुदामडीह रिवर साइड नया पुल से बंगाल जा रही है रोज लाखों टन कोयला और चार पहिया वाहन साइकिल मोटरसाइकिल से अवैध तस्करी के साथ दामोदर नदी से रोज रात भर टैक्टर गाड़ी के माध्यम से बालु की अवेध तस्करी जिसे धनबाद पुलिस ने इंस ट्वीट पर संज्ञान लिया और उसे धर दबोचा तभी रिंकू महतो ने बताया कि अगर धनबाद ही नहीं झारखंड में अवैध तस्करी रुक जाए तो कोई भी आदमी बेरोजगार नहीं रहेगा और सभी को रोजगार मिलेगा लेकिन यहां के कुछ तस्कर माफियाओं ने बेरोजगारी बढ़ाकर अपना पेट भरने में लगा हुआ है इधर तीन दिनों से लगातार कोयला की चोरी बढ़ गई है उन्होंने यह ट्यूट में बताया कि कोयला की तसकारी अभी बढ़ गया है झारखंड सरकार और धनबाद पुलिस इस ध्यान दे
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी