धनबाद :विगत 24 अप्रैल 22को पानी कनेक्शन के विवाद को लेकर से मारपीट में दीपक निषाद की मां शोभा देवी आज धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार से मुलाकात कर दीपक निषाद द्वारा दर्ज किए गए तीसरा अलकडीहा कांड संख्या 42/ 2022 में 307 के आरोपी रोशन कुमार उर्फ सोनी के गिरफ्तारी की मांग की श्रीमती शोभा देवी नेवर यह पुलिस अधीक्षक को बताया कि दिनांक 24 /4/2022 को मेरे पुत्र दीपक निषाद ने रोशन कुमार टोनी से सार्वजनिक पाइप कनेक्शन से एक कनेक्शन की मांग की इस पर रोशन कुमार टोनी सार्वजनिक पाइपलाइन कनेक्शन से कनेक्शन देने से इंकार कर दिया और गाली-गलौच करते हुए मारपीट करने लगा इस क्रम में रोशन कुमार टोनी ने मेरे पूत्र दीपक निषाद को जान मारने के नियत से लाठी डंडा से मारकर हाथ तोड़ दिया सर फोड़ दिया था बेहोसी के हालत में हम सभी ने शहीद निर्मल महतो अस्पताल में दीपक निषाद को भर्ती करवाया और उसकी इलाज करवाएं जिसके बाद से निर्मल महतो अस्पताल में पुलिस द्वारा बयान लेकर रोशन कुमार उर्फ टोनी के खिलाफ दिनांक25/4/22धारा341/327/325/379/307/427भादवि के तहत तीसरा थाना अलकडीहा ओपी में कांड संख्या 42/2022 दर्ज किया गया उप कांड में रोशन कुमार टोनी लगातार मेरे घर पर आकर धमकी दे रहा है तथा खुलेआम चौक चोराहे पर घूम रहा है और प्रतिदिन बीसीसीएल में ड्यूटी कर रहा है अलग बिहार पुलिस उसे कैसा लेकर गिरफ्तार नहीं कर रही है और ना ही जेल भेज रही है जबकि रोशन कुमार सोनी के द्वारा मेरे पुत्र के ऊपर तीसरा थाना अलकडीहा कांड संख्या 40/ 2022 दिनांक 25/ 4/22 को sc st एक्ट का झूठा मामला दर्ज करवा कर पुलिस को पैसा देकर अलकडीहा पुलिस द्वारा मेरे पुत्र दीपक निषाद को 24 जून 2022 को धनवाद जेल भिजवा चुका है इसलिए धनवाद वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर मेरे पुत्र के ऊपर पर जानलेवा हमला करने वाले रोशन कुमार टोनी को गिरफ्तार कर अविलंब जेल भेजे तथा निर्दोष को दोष मुक्त करने की मांग की है वरीय पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार ने त्वरित कारवाई का आश्वासन दिया.
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव