हजारीबाग – बरकट्ठा प्रखंड अंतर्गत चेचकपी पंचायत के लाल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन जिप सदस्य मीना देवी ने फुटबॉल को किक मारकर किया।उद्घाटन मैच मेरमगडा और पातितिरी के बीच खेला गया,जिसमें पातितिरी के अशोक के गोल से एक जीरो से पातितिरी टीम विजयी रही।इस टूर्नामेंट में 16 टीम भाग ले रहें हैं। मीना देवी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि गांवों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।ऐसे आयोजनों से खेल प्रतिभा और निखरती है। दोनों टीमों के खिलाड़ियों से जिप सदस्य ने परिचय करते हुए उनका हौसला अफजाई की। इस टूर्नामेंट के आयोजन में अनिल सिंह,सुधीर मंराडी,जगदीश कुमार दास,अनिल मंराडी, गोविंद मुर्म,सुलेमान टूडु आदि युवाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |