धनबाद।दिव्यांग बच्चों का विशेष स्कूल पहला कदम में बीसीसीएल बस्ताकोला एरिया नौ के दीक्षा महिला मंडल मुस्कान महिला समिति की जीएम मैडम अनिन्दिता चटर्जी के साथ सदस्यगण नीलम पांडेय ,नीलम सिंह और नीता बाग पहुंची। सोमवार को इस विशेष कार्यक्रम का शुभारंभ आगन्तुक अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर के किया। ततपश्चात दिव्यांग बच्चो ने अपनी नृत्य तथा संगीत प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अनिन्दिता चटर्जी ने कहा कि इन बच्चो में प्रतिभा की कोई कमी नही है बस जरूरत है इन्हें प्लेटफार्म देने की जो पहला कदम स्कूल अनेक शिक्षण प्रशिक्षण देकर अपना फर्ज बखूबी निभा रहा है। मुस्कान महिला समिति द्वारा बच्चो को आटिज्म एजुकेशनल किट प्रदान किया गया। पहला कदम परिवार दीक्षा महिला मण्डल मुस्कान महिला समिति की जी, एम. मैडम तथा सभी सदस्यों का उनके सहयोग हेतु आभार प्रकट कर मोमेंटो देकर सम्मानित किया ।
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव