सिन्दरी :बलियापुर प्रखंड में लालाडीह के पास पेट्रोल पंप से महज कुछ दूरी पर 20 जून को एक अनजान चार चक्के से सड़क दुर्घटना हुई थी । जिसके बाद मानवता के अंतर्गत पेट्रोल पंप के मालिक जयराम सिंह यादव के पुत्र विजेंद्र सिंह ने पीड़ित को मदद के स्वरुप घटनास्थल पर पहुँच अपने ड्राइवर को जल्दी से गाड़ी निकालने का निर्देश दिया ,ताकि पीड़ित को प्राथमिक ईलाज करवा सके। किंतु उसी वक़्त नवनियुक्त जिलापरिषद सदस्य उषा महतो अपने पति और कूछ समर्थकों के साथ स्थल पर पहुँच कर मददकर्ता विजेंद्र सिंह को ही दोषी मानकर उनके साथ झड़प करने लगे ।, साथ ही वही गाँव के 15-16 युवक जबरदस्ती विजेंद्र को पकड़ कर घसीटने लगे । फिर कोरे कागज पर उनका हस्ताक्षर भी ले लिया। उस घसीटने के क्रम में विजेंद्र का कान कटा और हाथ-पैर में भी चोट आयी। घटना के 6 दिन के बाद प्रकाश रजक नामक ब्यक्ति ने बलियापुर थाना में जातिसूचक शब्द कहने और गालीगलौज करने का आरोप लगाया। उसके समर्थन में उषा महतो, उनके पति और समर्थकों के दवाब में आकर बलियापुर थाना प्रभारी श्वेता कुमारी ने बिना जाँच पड़ताल किये केस दर्ज कर ली । सोमवार को देर शाम प्रेस वार्ता संयुक्त मोर्चा की बैठक में बताया गया, साथ ही वरिय अधिकारियों से निवेदन किया गया कि इस केस का निष्पक्ष जाँच करवाया जाए, जिससे कि समाज मे जो पुलिस के प्रति असंतोष की भावना जागृत हो रही है, उस पर अंकुश लग पाए। संयुक्त मोर्चा में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सह एससी मोर्चा के महावीर पासवान ने कहा कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, जिसमे समाज में मानवता , सामाजिक कर्ता के ऊपर ही लोग और पुलिस उसके पीछे पड़ी हुई है। जय राम सिंह यादव के पुत्र विजेंद्र सिंह जो नए उभरते हुए उद्यमी है, जिनके ऊपर एससी- एसटी का जो केस किया गया है वो निराधार है, बल्कि ये जयराम सिंह यादव के पुत्र होने का खामियाजा भुगत रहे है। संयुक्त मोर्चा की अध्यक्षता कर रहे फ़र्टिलाइज़र वर्कर्स यूनियन सिंदरी के महामंत्री संतोष चौधरी ने अपील की कि यथाशीध्र जाँच कर विजेंद्र सिंह के ऊपर लगा केस वापस ले प्रशासन नही तो चरणबद्ध आंदोलन करने को संयुक्त मोर्चा बाध्य होगा।युवा वर्ग काफी आक्रोश में है। बैठक में मुख्य रूप से बजरंग दल के सभी नगर उपाध्यक्ष दुलाल महतो कांग्रेस के एससी मोर्चा के नगर अध्यक्ष सनी पासवान इंटक सिंदरी अध्यक्ष संजय राय सिंदरी इमामबाड़ा कमेटी अध्यक्ष असदुद्दीन खान झारखंड प्रदेश इंटक के उपाध्यक्ष मिनिस्टर यादव समाजसेवी पवन सिंह समाजसेवी ददन सिंह राजद के धनबाद प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र यादव जी जनता मजदूर संघ के केंद्रीय सचिव जितेंद्र यादव सिंदरी उद्योग बचाव समिति के अध्यक्ष समसुद्दीन खान बजरंग दल के सिंदरी सचिव सागर कुमार युवा जागरण मंच के सिंदरी नगर अध्यक्ष रामबाबू चौधरी इंटक के जिला उपाध्यक्ष रामायण यादव जी एवं सैकड़ों की संख्या में युवा प्रेस वार्ता में मौजूद थे ।
Related posts
Dhanbad:उपायुक्त ने किया नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन का निरीक्षण
Dhanbad:उपायुक्त ने किया नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन का निरीक्षणधनबाद:उपायुक्त ने लिया माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा
उपायुक्त ने लिया माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजाधनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी गेट पर अवैध गतिविधियाँ और प्रशासन की निष्क्रियता
धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी गेट पर अवैध गतिविधियाँ और प्रशासन की निष्क्रियता