धनबाद झरिया : राज्य सरकार से राशि मिलने के बाद नया धनुष खरीद कर तीरंदाज ने अपने कोच के साथ मंगलवार को झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह से मुलाकात की। विधायक ने भी अपने निजी स्तर से तीरंदाजों को 21 हजार रुपए का टेलीस्कोप मुहैया कराया।चासनाला के कोच मोहम्मद शमशाद, संतोष कुमार दास, पप्पू महतो के साथ न्यू मोती नगर चासनाला निवासी तीरंदाज बहनें ज्योति कुमारी, मधु कुमारी, जियलगोरा निवासी तीरंदाज मोहम्मद आदिल व मोहम्मद सलमान पहुंचे। सभी तीरंदाजों को झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह की पहल पर तीरंदाजी उपकरण खरीदने के लिए खेल विभाग झारखंड सरकार से प्रति खिलाड़ी 2.5 लाख रुपए मुहैया कराया गया था। सभी ने राशि से अपने-अपने पसंद का धनुष व उपकरण की खरीदारी की। विधायक ने सभी खिलाड़ियों को भविष्य में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर देश और जिला का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दीं। मौके पर सुबोध सिंह, हरेंद्र यादव व अमृत मंडल आदि उपस्थित थे।
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी