51 करोड़ के लागत से बन रहा भगवान परशुराम जी का विशाल प्रतिमा जिसमे सुशील कुमार माटोलिया ने किया आर्थिक सहयोग

विप्र फाउंडेशन एवं भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान से 51 करोड़ रुपये के लागत से अरुणाचल प्रदेश में लोहे नदी के किनारे चाइना बोर्ड पर, परशुराम कुंड पर, भगवान विष्णु के छठे अवतार श्री परशुराम जी की 51′ फुट की पंच धातु के द्वारा निर्मित मूर्ती निर्माण हेतू आर्थिक सहयोग सुशील शर्मा जी, रांची को प्रेरित करके सहयोग सुशील शर्मा के द्वारा 11000/- ग्यारह हजार रूपये का चेक द्वारा सहयोग देते, विप्र फाउंडेशन के झारखंड प्रदेश महासचिव प्रदीप कुमार शर्मा को चेक देते हुए l इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद दिया गया। ये स्थल ऐतिहासिक एवं पर्यटक के रूप में विकशित होगा l इसका उद्घाटन माननीय गृह मंत्री अमित शाह ने विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया है l यह महा अभियान विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राधे श्याम शर्मा एवं संस्थापक राष्ट्रीय संयोजक बड़े भाई माननीय सुशील ओझा एवं भरत राम तिवाड़ी जी के अर्थक प्रयास से सम्भव हो रहा है l रामगढ से श्याम शर्मा का भी भरपूर समर्थन है।

Related posts