धनबाद निरसा प्रखंड अंतर्गत बिरसिंहपुर गांव में स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 30 जून 2003 में स्वर्गीय आचार्य गुरु पदों भट्ठाचार्य ने 16 आना चंदा कर हनुमान मंदिर की स्थापना रथ यात्रा के दिन की थी l स्वर्गीय आचार्य गुरु पदों भट्टाचार्य के पुत्र पुलक भट्टाचार्य एवं तिलक भट्टाचार्य ने आज वार्षिकोत्सव पर श्रेष्ठ पुत्र आचार्य पुलक भट्टाचार्य ने भगवान नाडू गोपाल को अपने सिर पर रख गांव भ्रमण पर निकलते ही एवं ढोल नगाड़े की आवाज सुन चारों तरफ से गाय एकत्रित होकर भगवान नाडु गोपाल के आगे आगे चलने लगी l गायों को देख लोग प्रभु की माया कह रहे थे, तो कोई चमत्कार को नमस्कार कर रहा था l हनुमान मंदिर में शाम 5:00 से 8:00 बजे तक हरि नाम सकीर्तन एवं महाप्रसाद का आयोजन रखा गया है l 19 वर्षों से चलती आ रही पूजा में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं,आचार्य पुलक भट्टाचार्य ने कलयुग के साक्षात भगवान हनुमान जी की पूजा अर्चना कर गांव एवं भारत के समस्त लोगों के लिए मंगल कामना की l मौके पर उपस्थित तिलक भट्टा चार्य, मनु तिवारी,सुबल चंद्र तिवारी, गौतम सेनगुप्ता, उज्जवल तिवारी, उमेश गोस्वामी, लक्ष्मण रवानी, माधव दास, शिलीप महतो, श्यामल रुद्र, गणेश कर्मकार,और भी बहुत से भक्त उपस्थित थे l
ब्यूरो चीफ विजय शर्मा
झारखंड