आदिवासी संथाल समाज ने धूमधाम से मनाया हूल दिवस ——-उमेश गोस्वामी



निरसा विधानसभा क्षेत्र के पंडरा बे जरा पंचायत पूर्वी टुंडी प्रखंड के गौरंगा ग्राम फुटबॉल मैदान में आदिवासी संथाल समाज की ओर से हूल दिवस धूमधाम से मनाया गया,आज गोरगा ग्राम में सिद्धू कानू का मूर्ति बैठाने के लिए भूमि पूजन आदिवासियों का रीति रिवाज पर संपन्न हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव उमेश गोस्वामी उपस्थित थे, उन्होंने सिद्धू कानू के फोटो पर माला अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी,और कहा कि सिद्धू कानू चांद भैरव और दोनों बहने मिलकर सन 1855 एवं 1856 में अंग्रेजों से जमकर मुकाबला करते हुए फांसी पर झूल गए l लेकिन देश के साथ समझौता नहीं किया वैसे ऐसे महान पुरुष शत शत नमन एवं श्रद्धांजलि करते हुए श्री गोस्वामी ने कहा कि वैसे महान पुरुष का यादगार करने के लिए सभी देशवासियों एवं झारखंड वासियों को राष्ट्र वादी कांग्रेस पार्टी की ओर से बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं जिन्होंने उनकी बलिदानी को याद करते आए हैं आज मुझे भी उनके श्रद्धांजलि करने का मौका मिला इस अवसर पर पेंड्रा बेजरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चंडी प्रसाद महतो, अशोक महतो, विमल गोराई,सुकलाल हेंब्रम, लखन मास्टर, सुरेश सेन, महादेव महतो, साहेब लाल माजी, रवि लाल, भीम लाल, राजू मुरमू,बाबू जंग टूडू, सुनील मरांडी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित हुए तथा शहीदों को श्रद्धांजलि दी l
ब्यूरो चीफ विजय शर्मा
झारखंड

Related posts