झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, 2021 को लेकर परीक्षा केंद्रों का डीसी – एसपी ने किया निरीक्षण

बोकारो :-झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, 2021 का सफल संचालन को लेकर उपायुक्त -सह- जिला दंडाधिकारी कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया । केंद्र अधीक्षकों से जरूरी जानकारी ली, कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया।

उल्लेखनीय हो कि,झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2021 का आयोजन रविवार दिनांक 03.07.22 को होना है। इसके लिए जिले में कुल 17 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पूरे राज्य में रांची बोकारो एवं जमशेदपुर जिले में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिले में 10,000 से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे।

Related posts