धनबाद : 3 जुलाई
रैमसन रेसिडेंसी धैया में जगनाथ रथ यात्रा स्पेशल हैप्पीनेस कार्यशाला सफलता पूर्वक संपन्न। दी आर्ट ऑफ लिविंग की तीन दिवसीय कार्यशाला का नेतृत्व मिडिया कोऑर्डिनेटर व झारखंड स्टेट चिल्ड्रेन टीन्स कोऑर्डिनेटर मयंक सिंह और स्टेट टीचर कोऑर्डिनेटर सोनाली सिंह ने किया।
तीन दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभागियों ने ज्ञान, ध्यान प्राणायाम, योगआसन और दी आर्ट ऑफ लिविंग की फ्लैगशिप लयात्मिक स्वांस की प्रक्रिया सुदर्शन क्रिया को सीखा। जिसके निरंतर अभ्यास से मन शांत, एकाग्रता, रोग प्रतिरोधक शक्ति की वृद्धि, जीवन कार्य में कुशलता व तनावमुक्त और क्रोध संयम की तकनीक जानी।
इस कार्यशाला में धनबाद शहर के व्यवसायी अमरेश सिंह जी को प्रसन्नता और शरीर में स्फूर्ति का अनुभव प्राप्त हुआ, वही ऋषि रूदरा जो सिंबॉइसिस पुणे से कॉरपोरेट लॉ की पढ़ाई की है उन्हें सुदर्शन क्रिया से एकाग्रता व स्थिरता का अनुभव प्राप्त हुआ, साथ ही शाश्वत श्री पुंज जो अमेरिकन एक्सप्रेस में कार्यरत है उन्हें टाइम मैनेजमेंट निपुणता प्राप्त हुई , गृहिणी आशा भारती और पूनम सिंह को अपने क्रोध और मन शांत की विधि मिली, सान्या सिंह जो अभी छात्रा है उन्हें एकाग्रता ध्यान अत्यंत महत्वपूर्ण लगा।
आज की कार्यशाला में मयंक सिंह, सोनाली सिंह, सान्या सिंह, हेमलता सिंह, सोनी कुमारी, अमरेश सिंह, पूनम सिंह, शाश्वत श्री पुंज, ऋषि रुद्रा, आशा भारती आदि शामिल थे।
दी आर्ट ऑफ लिविंग की विभिन्न कार्यशाला समाज के सभी स्तर के लोगो के लिए है, जैसे जेल में कैदी जो सजा काट रहे , गांव में नशामुक्ति और बच्चो के लिए पढ़ाई के साथ सफाई, कॉर्पोरेट लेवल के लिए स्ट्रेस मैनेजमेंट और अपने मीडिया और पुलिस कर्मी के लिए तनावमुक्त और रोगप्रितरोध शक्ति वृद्धि के लिए भी सुलभ है। इसलिए दुनिया भर के 156 से भी ज्यादा देशों में कार्यशाला लोकप्रिय है जिसकी लाभ लाखो जन ने पाया है। धनबाद में भी निरंतर कार्यशाला होती है। 8 तारीख से रैमसन रेसिडेंसी सेंटर में ध्यान की उच्चतर विधि सहज समाधि कार्यशाला होगी, जिसे जमशेपुर के नवीन चौरसिया संचालन करेंगे।
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव