![](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/q_glossy,ret_img,w_492,h_1036/https://azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2022/07/IMG-20220703-WA0050.jpg)
आप को अवगत करना हैं कि पिछले कुछ दिनों से धनबाद के लोयाबाद मदनाडीह पेट्रोल टंकी में खुलेआम डिब्बा और बोतल में तेल दिया जा रहा है गुप्त सुचना के अनुसार पर अभी तक पेट्रोल टंकी के मालिक पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं किया गया है पेट्रोल टंकी पर खुलेआम डिब्बा, बोतल एवं गिलन में तेल देकर उपायुक्त महोदय के आदेश के साथ कानून का भी उडा़ रहे है धज्जियां पेट्रोल टंकी के मालिक । आखिर किन अधिकारी के आदेश पर लोयाबाद मदनाडीह पेट्रोल पंप मे डिब्बा और बोतल मे तेल दिया जा रहा है आख़िर किस
अधिकारी ने दिए पेट्रोल टंकी के मालिक को आदेश । वह डिब्बा और बोतल मे पेट्रोल देकर सरकार का आदेश का धजिया उडा रहे है सब पेट्रोल टंकी संचालक सरकार और उपायुक्त महोदय का आदेश का पालन कर रहे हैं लेकीन सिर्फ लोयाबाद मदनाडीह पेट्रोल टंकी के मालिक खुलेआम बोतल और डब्बा मे पेट्रोल देकर सरकार का आदेश का उल्लंघन कर रहे है
![](https://i1.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.03.05-PM.jpeg)
![](https://i2.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.05.18-PM-1024x261.jpeg?resize=1024%2C261)