मारुति सुजुकी अरेना कार वन डीलरशिप जीटी रोड nh2 सहरजोरी मे आज all new hot and Techy brezza 2022 ki Grand launching हुए
All new hot and techy BREZZA 1.5 लीटर एडवांस K Series dual vvt dual jet इंजन एंड प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आती है यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों में उपलब्ध है साथ ही साथ इस गाड़ी पर 20 प्लस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जिसमें 6 एयर बैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर ,हिल होल्ड 360 डिग्री व्यू कैमरा आदि उपलब्ध है। इस गाड़ी का शानदार डिजाइन यंग जनरेशन को काफी आकर्षित कर रहा है| जो 5 बड़े बदलाव के साथ मारुति ने इस गाड़ी को लांच किया उसमें इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ 360 डिग्री व्यू कैमरा, सुजुकी कनेक्ट टेक्नोलॉजी ,हेड ऑफ डिस्प्ले और स्मार्ट प्ले प्रो प्लस इन्फोटेनमेंट सिस्टम है।
यह कार अपनी यूजर्स को 20. 15 km/L का शानदार माइलेज देता साथी साथ यह कार नो कलर में उपलब्ध है ।
प्रबंधन निर्देशक श्री गोरिश सचदेवा एवं श्री अनिश सचदेबा जी के उपस्थिति में फिता एवं केक काटकर नेई गाडी का उद्घाटन किए। साथ में कम्पनी के महाप्रबंधक श्री संदीप औझा, प्रबंधक श्री बिक्रांत मलिक QCM सेवा श्री राय ,बाबु भट्टाचार्य,पंकज सिंह, पाप्पु सिंह उप्तल सेन अजय केशरी, रीता एवं कार 1के सभी सेल्स कर्मचारी उपस्थित थे। 30/6/22 से अभी तक 35 गाड़ी की बुकिंग हो चुकी हैं।