रांचीः राज्यपाल रमेश बैस ने राज्य सरकार से जानना चाहा है कि बिना उनकी अनुमति के प्रधान सचिव डॉ नीतिन मदन कुलकर्णी का तबादला कर दिया गया. उन्होंने यह कहा है कि इसके लिए वे खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी बातचीत करेंगे. प्रभारी मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह को राजभवन तलब कर उन्होंने यह जानने की कोशिश की. कि कैसे डॉ नीतिन मदन कुलकर्णी का तबादला राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष के पद पर कर दिया गया. सरकार की ओर से राज्यपाल के प्रधान सचिव के अलावा उनके एडीसी का भी तबादला कर दिया गया है. मामले में राज्य सरकार की ओर से तीन नाम भेजे जाने की परंपरा रही है. राज्यपाल की सहमति मिलने पर ही एडीसी और उनके प्रधान सचिव का तबादला होता रहा है. इससे पूर्व भी अपने एडीसी और प्रधान सचिव के बदले जाने पर राज्यपाल ने आपत्ति जतायी थी. नौ जुलाई को फिर तबादला किया गया.
श्रीनिवासन और प्रवीण टोप्पो का तबादला किया रद्द
राज्य सरकार ने नौ जुलाई को हुए तबादले के बाद आईएएस के श्रीनिवासन और प्रवीण टोप्पो का तबादला रद्द कर दिया है. दोनों अब अपने पदों पर यथावत बने रहेंगे. सरकार ने दो दिन पहले प्रवीण टोप्पो को प्रमंडलीय आयुक्त (दक्षिणी छोटानागपुर) बनाया था, जबकि एटीआइ के निदेशक रहे के श्रीनिवास को श्रम विभाग का सचिव बनाया गया था और श्रमायुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया था.