भू-माफिया एवं असामाजिक तत्व के लोग द्वारा किया जा रहा है।जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा आवेदन पत्र के माध्यम से उपायुक्त महोदय धनबाद,AC धनबाद,अनुमंडल पदाधिकारी धनबाद,एवं माननीय विधायक सिंदरी को किया गया है।उसी को लेकर आज एक प्रतिनिधि मंडल अंचल अधिकारी बलियापुर से मिले। तथा जांच करके जल्द से जल्द सरकारी गैर आबाद जमीन को कब्जा मुक्त कर सरकारी बोर्ड लगाने का आग्रह किया।बहुत जल्द ग्रामीणों द्वारा आगे इसकी शिकायत माननीय सांसद धनबाद, माननीय विधायक बाघमारा एवं माननीय जिला परिषद अध्यक्ष धनबाद को किया जाएगा।समस्त आमटाल पंचायत ग्राम वासियों से अनुरोध है कि सरकारी जमीन को भूमाफिया एवं असामाजिक तत्वों के लोग से बचाने के लिए एकजुट हो,क्योंकि सरकारी गैर आबाद जमीन की लूट शुरू हो चुका है।ग्रामीण एकता जिन्दाबाद…
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव