रांचीः मानव तस्करी के शिकार हुए युवक-युवतियों को मुक्त कराने को लेकर झारखंड सरकार लगातार मुहिम चला रही है और उन्हें मुक्त कराकर अब उनके घरों तक पहुंचाने का काम कर रही है. अब सरकार ने महिला एंव बाल विकास विभाग के साथ झारखंड के गुमला और लोहरदगा की रहने वाली 7 युवतियों को दिल्ली से मुक्त कराया है. इनमें गुमला जिले की 5 और लोहरदग्गा जिले की 2 युवती शामिल है. जिन्हें दिल्ली से मुक्त कराया गया है.

