जनसभा के जिला प्रतिनिधि सह आरटीआई कार्यकर्ता अरबिन्द सिन्हा ने डीसी एवं एसएसपी को पत्र लिखकर बताया कि जगत महतो निर्दोष है एवं उसे जानबूझकर साजिश के तहत फँसाया गया है। सिन्हा ने कहा, जगत महतो नाम नही आंदोलन है, शोषितों और वंचितों का आवाज है। कई आंदोलन करके ग्रामीणों को उसका हक और अधिकार दिलाया है। इसलिए ग्रामीणों ने कई माह का अनाज नही मिलने की शिकायत जगत महतो से किया था।वहीं पीडीएस संचालक बिनोद कुमार साव ने सरकारी राशन गबन करने की बात स्वयं स्वीकार किया है। दर्जनों राशनकार्डधारियों की उपस्थिति में माफीनामा लिखते हुए गबन किया हुआ अनाज अगले माह में वितरण करने का वचन भी दिया है। अब अपनी बात से मुकरते हुए और ग्रामीणों से बेईमानी करते हुए वो उल्टा जगत महतो एवं राशनकार्ड धारकों को झूठे मुकदमे में फंसा रहा है एवं उनकी सामाजिक छवि/प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास कर रहा है।
आरटीआई कार्यकर्ता ने कहा कि जगत महतो पर दर्ज मामले की उच्चस्तरीय जाँच पड़ताल हो एवं दोषी पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति पर न्यायसंगत कार्रवाई हो। पीडीएस संचालक बिनोद कुमार साव की गड़बड़ी/गबन उजागर हो चुका है। अतः उसका लाईसेंस रद्द किया जाना चाहिए। यदि दोषी पीडीएस संचालक पर कार्रवाई नही हुई तो जल्द ही एक बड़ा आंदोलन किया जायेगा।
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव