हजारीबाग जिला अंतर्गत इचाक थाना क्षेत्र के बरका कला गांव का एसएसबी का जवान सुभाष कुमार मेहता (उम्र 29 वर्ष )असम में शहीद हो गया . सूचना मिलते ही बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय पूर्व विधायक श्री जानकी प्रसाद यादव, बरका कला पहुँचकर शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया और परिजनों से मिलकर गहरी शोक संवेदना प्रकट कर भगवान से उनकी आत्मा को शांति मिले की कामना किया। पूर्व विधायक श्री यादव ने कहा कि इनकी सहादत को देश हमेशा याद रखेगा।
पूर्व विधायक श्री यादव ने डिप्टी कमांडेंट से बात कर शहीद सुभाष कुमार मेहता के परिजनों को उचित मुआवजा के साथ इनकी पत्नी को जो कि स्नातक पास है उन्हें योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाय। इस पर कमान्डेंट साहेब ने गभीरता से बात सुन आश्वासन दिया है कि उन्हें हर हाल में योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी।
मौके पर गणमान्य समाजसेवी, जनप्रतिनिधी एवं हज़ारों की संख्या में ग्रामीण शहीद जवान की एक झलक पाने को बेताब थे।
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी