झरिया। झरिया थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक के समीप शनिवार की रात पीडीएस चावल की कालाबाजारी में वर्चस्व को लेकर झरिया शाहनगर निवासी मोहम्मद मुजाउद्दीन व सुराटांड के युवको के बीच जमकर मारपीट हुई । लाठी, डंडा व पत्थर बाजी हुई। इस घटना में कई लोग घायल हुए । मौके पर पहुंची झरिया पुलिस ने घटना स्थल से बरामद क्षतिग्रस्त बाइक जब्त किया। क्षेत्र में तनाव व्याप्त है।
बताते है कि बीच सड़क पर सुराटांड़ के युवकों ने मुजाउद्दीन की बाइक को घेरकर गाली गलौज करते हुए मारमीट करने लगे। बाइक छोडकर किसी तरह जान बचाते झरिया थाना की ओर भाग निकले। इसके बाद सुराटांड के युवको ने उनकी बाइक संख्या जेएच 10 कियू 5610 पर पत्थर पटककर बाइक को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुँची। पुलिस को देखते हुए सभी लोग वहां से भाग निकले। समाचार लिखें जाने तक थाने में लिखित शिकायत नहीं हुई थी।
मुजाउद्दीन ने पुलिस को बताया कि करीब 9:00 बजे अपने घर शाह नगर से चंदनक्यारी एक व्यापारी से पैसा लेने के लिए इंदिरा चौक होकर जा रहे थे उसी समय सुराटांड़ निवासी विक्की रवानी कुछ सहयोगियों के साथ इंदिरा चौक के समीप बैठा हुआ मिला। इंदिरा चौक के समीप विक्की रवानी और उनके साथी एकजुट होकर बाइक को रोककर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। पास में रखा पैसा भी छीन लिया किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकला।
विक्की रवानी से पहले से भी पैसा को लेकर रंजिश चल रहा था।

