आर्ट ऑफ लिविंग रांची के राज्य योग केंद्र में झारखंड चिल्ड्रेन एंड टींस टीचर्स मीट का आयोजन हुआ जिसका संचालन स्टेट चिल्ड्रेन एंड टींस कोऑर्डिनेटर श्री मयंक सिंह ने की। झारखंड में सरकारी और निजी स्कूलों में 8-18 वर्ष की आयु के छात्रों के लिए उत्कर्ष योग और मेधा योग पाठ्यक्रम चिल्ड्रन एंड टीन्स प्रोग्राम के तहत करवाया जाएगा। कार्यक्रम द्वारा मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक स्तर पर समग्र विकास के साथ-साथ बच्चों और किशोरों में मानवीय मूल्यों, जीवन कौशल व रोग प्रतिरोधक शक्ति में वृद्धि होगी। कार्यक्रम में एकाग्रता तकनीक भी शामिल है जो छात्रों के लिए अत्यधिक लाभकारी है। झारखंड के विभिन्न जिलों में भी टीचर्स मीट का आयोजन होगा 21 तारीख को हजारीबाग, उसके उपरांत अगस्त माह में जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो आदि जिलों में चिल्ड्रन एंड टीनएज टीचर मीट का आयोजन भी किया जाएगा।
आज के कार्यक्रम में सी एंड टी डेस्क के प्रशिक्षक प्रशिक्षिका हजारीबाग, सिल्ली, लोगरदग्गा, जामतारा, बोकारो, धनबाद व रांची शहर से समिल्लित हुए। बिना देवी, दिविता चौरसिया, असीम कुंडू, रूंटी चंद्रा, ऋचा केडिया, रेनुपद पात्रा, सबिता सिंह, पंचानन सिंह, दीपक महतो, मुकेश महतो, हर्षद वायदा , नमिता सिन्हा, चांदनी अग्रवाल, प्रमोद सिंह इत्यादि शामिल हुए।
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव