मंगलवार को भीतिया स्टेडियम में सुपर डिवीजन फुटबॉल लीग के मैच में पुलिस लाइन क्लब 3–2 से मुगमा फुटबॉल क्लब को पराजित किया।

धनबाद जिला फुटबॉल लीग।

धनबाद: मंगलवार को भीतिया स्टेडियम में सुपर डिवीजन फुटबॉल लीग के मैच में पुलिस लाइन क्लब 3–2 से मुगमा फुटबॉल क्लब को पराजित किया।पुलिस लाइन क्लब की और से सन्नी होरो दो गोल व बिकास रजक एक गोल कीए।मुगमा एफ सी के निमाई और आकाश बाउरी एक-एक गोल किए।निर्णायक की भूमिका सरकार मरांडी, सुदन लाल सोरेन, दिलीप कुमार महतो, प्रकाश महतो ने निभाया।
सिजुआ स्टेडियम ए डिवीजन के मैच में ओम साईं बनाम कतरास एफ सी के मैच 2–2 गोल की बराबरी पर समाप्त हुआ। ओम साईं के एन रामचंद्र ने दो गोल की जबकि एफ सी कतरास के विकास टुडु व प्रेम किस्कु ने एक एक गोल की।

Related posts