लायंस क्लब कतरासगढ़ के आज स्थापना पर डिस्ट्रिक्ट से आए एलसीआईएफ कोऑर्डिनेटर एमजीएफ दीपक उदानी ,रीजनल चेयरपर्सन दिनेश पुरी और प्रोटोकोल ऑफीसर मोहन अग्रवाल और जोन चेयरपर्सन देव कुमार वर्मा ने लायंस क्लब कतरासगढ़ की गठन का विधिवत जानकारी साझा की l
दीपक जी ने कहा कि समाज सेवा में लायंस क्लब कतरासगढ़ निरंतर अपनी सेवा देगी l 15 जुलाई 2022 को क्लब का चार्टर्ड हुआ है तथा 17 जुलाई 2022 को जमशेदपुर में करीब 90 क्लब के बीच लायंस क्लब कतरासगढ़ का बैनर जिलापाल विवेक चौधरी द्वारा जोन चेयरपर्सन देव कुमार वर्मा को सौंपा गया l
कतरासगढ़ के अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि वह पूरी निष्ठा और मेहनत से समाज सेवा में अपने कार्यों को आगे बढ़ाएंगे l रीजन चेयरपर्सन दिनेश पुरी जी ने सभी सदस्यों को उनके कर्तव्यों की जानकारी देकर कहा कि लायंस इंटरनेशनल का बहुत ऊंचा सम्मान है जिसे हमेशा आगे बनाए रखना है l सीनियर लायन मोहन अग्रवाल ने बताया कि लायन की असली मतलब जहां जरूरत हो वहां तक पहुंचना हो l
लायंस क्लब कतरासगढ़ की टीम में सचिव के रूप में डॉ प्रियंका कोषाध्यक्ष के रूप में आकाश गुप्ता ,उपाध्यक्ष के रूप में राजेश स्वर्णकार को भी निष्ठा का पाठ पढ़ाया गया l
इस मौके पर वर्मा ने कहां की उनकी सबसे बड़ी इच्छा है कि लायंस क्लब कतरासगढ़ में नए सदस्यों को जोड़ा जाए साथ ही साथ डॉक्टर श्रीकांत ने कतरासगढ़ क्लब की सदस्यता ली और कहा कि सप्ताह में एक दिन वह लायंस क्लब कतरासगढ़ के बैनर तले बहुत ही कम दाम में जांच शिविर का आयोजन करेंगे और निशुल्क दवाइयां भी देंगे l
लायंस क्लब कतरासगढ़ राहुल चौक पर सैड निर्माण और मृत्यु के बाद शब को सुरक्षित रखने के लिए डीप फ्रीजर को भी अपने प्रोजेक्ट में शामिल कर रहा है l
इस आयोजन में लायंस क्लब कतरासगढ़ के अन्य सदस्य जिनमें सोनम कुमारी, वार्ड 1 पार्षद प्रत्याशी संध्या स्वर्णकार, किस्मत कुमार, राहुल कुमार, अभिजीत मोदी दीपक शर्मा, डोली कुमारी अंकित चावला, पूनम कुमारी और सतीश कुमार शामिल हुए l