पर्यटक मंत्री हफीजुल हसन ने किया पाल्म इन होटल एंड बैंक्वेट्स का उद्घाटन।

हवाई जहाज के आकार का रेस्टोरेंट्स लोगों को लुभा रहा।



धनबाद मंगलवार को पाल्म इन होटल बैंक्विट एंड रेस्टोरेंट, अशर्फी हॉस्पिटल के सामने नावाडीह धनबाद का उद्घाटन झारखंड के पर्यटक मंत्री अजीजुल हसन ने किया। पर्यटन मंत्री ने कहा यह बहुत खूबसूरत होटल और बैंक्वेट हॉल बना है पर्यटन की दृष्टि से लोग यहां आएंगे । बहुत ही खूबसूरत इंटीरियर वाली इस होटल में खूबसूरत गार्डन के साथ डीलक्स रूम, डीलक्स शूट, एक्सक्यूटिव रूम, बैंक्विट हॉल और सबसे आकर्षित करने वाली एरोप्लेन लुक वाली रेस्टोरेंट जो एक हवाई जहाज के आकार की बनी हुई है ऐसा प्रतीत होता है कि लोग रेस्टोरेंट में बैठकर हवाई यात्रा करते हुए नजर आते हैं। बहुत अलग हटकर अशर्फी हॉस्पिटल के सामने बाहर से आने वाले व्यापारियों, विवाह, निकाह, बर्थडे पार्टी एवं अन्य आयोजनों के लिए के लिए उपयुक्त बैंक्विट हॉल, मरीजों के परिजनों के लिए सुविधाजनक स्थान, और उचित टैरिफ वाले होटल लोगों को काफी भा रहा है पाल्म इन होटल एंड बैंक्विट के ओनर राकेश कुमार ने कहा धनबाद शहर में एक हटकर के, लोगों को एक नई अनुभूति का एहसास और सुविधा पूर्ण और आनंददायक रूप से किसी भी समारोह को मनाने के उद्देश्य से होटल को एक नई आकर्षक और खूबसूरत आकृति देने की कोशिश की गई है। उद्घाटन समारोह में होटल के ओनर राकेश कुमार, सूरज कुमार,राकेश कुमार, सूरज कुमार,सुमन कुमार, संजीव सिंह, पवन कुमार, कुंदन कुमार,योगेंद्र शर्मा, संजय कुमार समेत अन्य अतिथि उपस्थित थे।

Related posts