चतरा:कानू उल्लंघन करने वाले दो अभियुक्तों को प्रशासन भेजी जेल



भुपेन्द्र पान्डेय

गिद्धौर:-(चतरा)थाना कांड संख्या 71/20 के तहत 29/7/2020 ई•में मामला दर्ज कानून के उल्लंघन कर अपने हाथों में ले पुलिस प्रशासन के साथ हाथा वाही करने के जुर्म में धारा 143, 145, 341,342,353,186 भा द वी एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51/54 के अनुसार कामेश्वर पासवान पिता पन्नू पासवान ग्राम मायाडिह प्रमोद साव पिता जगदीश साव ग्राम डढ़ुवा थाना गिद्धौर चतरा निवासी फरारी अभियुक्तों को प्रशासन मंगलवार को अपने कब्जे में कर चतरा जेल भेज दिया।यह कार्य थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह के द्वारा किया गया।

Related posts